Video banane wala apps download (video banane wala apps chahiye) आज का युग Videos का युग है और हर व्यक्ति के पास Internet connection आसानी से मिल जाता है। ऐसे मे हर Internet Marketer चाहता है की वो अपने audience तक video के माध्यम से पहुँच सके। पिछले कुछ समय से YouTube और Facebook videos का craze भी सातवें आसमान पर है।
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे PC Software और Mobile Applications की, जिनके मदद से आप अपनी खुद की videos बना और edit कर सकते हैं।
इनमे से कुछ software free हैं और कुछ paid.
6 Best Video Banane Wala Apps Android/iPhone के लिए
1.) KineMaster
KineMaster एक ऐसा application है जो आज कल हर video creator के मोबाइल मे आसानी से पाया जा सकता है। वैसे तो यह एक paid app है लेकिन Internet पर कई ऐसे तरीके बताए गए हैं जिसकी मदद से आप इस app का मुफ्त मे लाभ उठा सकते हैं। इस से आप छोटी एवं लंबी दोनों प्रकार की videos बना सकते हैं।
इस application को समझना बेहद आसान है और कोई भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकता है। इसकी मदद से आप HD और Ultra HD videos बना एवं YouTube पर सीधे upload कर सकते हैं।
2.) VivaVideo
VivaVideo भी एक paid app है लेकिन Kinemaster की तरह Internet पर काफी ऐसे तरीके बताए गए हैं जिनकी मदद से आप इस application का free मे उपयोग कर सकेंगे। इसमे आप slideshows, effects, themes आदि जोड़ कर videos को edit कर सकते हैं। इस software की मदद से आप अलग अलग audio और video को जोड़ कर एक भी बना सकते हैं।
Stickers, frames आदि features इस application को खास बनाते हैं। यह आपके फोन मे काफी कम जगह घेरता है इसलिए आप इसे लंबे समय तक अपने मोबाइल मे बिना किसी परेशानी के रख सकते हैं।
3.) Filmora
Filmora YouTubers के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्ध app मे से एक है। इस app की मदद से आप खूबसूरत intros बना सकते हैं, videos edit कर सकते है और HD quality मे उन विडियो को save भी कर सकते हैं। साथ मे यह app आपको आपकी विडियो सीधे YouTube पर डालने का भी feature देती है जिससे आपका काफी समय बच जाता है।
Filmora PC और mobile दोनों devices के लिए मौजूद है और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने video editor मे से एक है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसीलिए अगर आप एक beginner हैं और मोबाइल से video editing की दुनिया मे कदम रखना चाहते हैं, तो यह app आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।
4.) PowerDirector
वैसे तो यह app इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है लेकिन अगर आप इसके advanced features unlock करना चाहते हैं तो आप इसको upgrade करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इसकी मदद से आप Green Screen और Multi-Layer Videos बना सकते हैं। अगर आप कम समय मे ज्यादा अच्छी video editing करना चाहते हैं तो यह app आपके लिए बिलकुल सही है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और छोटा बच्चा भी इसे operate कर सकता है। इस app मे आपको 30+ effects मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी videos को professional look दे सकते हैं।
Download: Android
5.) ALIVE Movie Maker
बाकी video editing apps के मुक़ाबले यह एक साधारण सा app है जिसकी मदद से आप basic level की video editing जैसे vidoes को split करना, उसमे audio जोड़ना, slideshow बनाना, आदि changes कर पाएंगे। यह Playstore पर बिलकुल मुफ्त मे उपलब्ध है। इसको इस्तेमाल करना आसान है और यह आपके mobile मे काफी कम जगह घेरता है।
Download: Android
6.) Funimate
अगर आप Social Media sites जैसे की Instagram के लिए fun videos बनाना चाहते हैं तो यह application आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसमे magic effect जैसे कई features हैं जो आपके दोस्तों को एक पल के लिए अचंभित कर सकती हैं। इसमे 20+ video effects आपको मुफ्त मे मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप cool videos बना सकते हैं।
इसकी मदद से आप ज्यादा लंबी videos नहीं बना सकते। इसका मतलब यह है की यह video editing केवल short videos बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। हालांकि आप इसकी मदद से छोटी छोटी videos बना कर अन्य software की मदद से जोड़ सकते हैं और लंबे समय की video बना सकते हैं।
Video Edit करने के लिए 5 Best PC Software
1.) Adobe After Effects
Adobe एक प्रसिद्ध software developer company है। आपने इसके कई softwares जैसे Adobe Reader, Adobe Flash Player, Adobe Photoshop आदि का इस्तेमाल किया होगा। इसी प्रकार इन्होने अपना खुद का video editor भी बनाया है जिसका इस्तेमाल बड़ी बड़ी film industries भी करती हैं। इस software की मदद से आप green screen videos भी बना सकते।
इसका इस्तेमाल कई बड़े बड़े YouTubers भी करते हैं। यह एक professional विडियो editing software है जो की paid है। शुरुआत मे आपको इसका 30 days trial free मिलता है और फिर आपको इसे खरीदना पड़ता है। यह बाकी softwares के मुक़ाबले इस्तेमाल करने मे थोड़ा मुश्किल है। लेकिन एक बार यदि आप इसे अच्छे से समझ लेते हैं तो आप editing की दुनिया के बादशाह ज़रूर बन जाएंगे।
Advantage: काफी कम कीमत मे आपको काफी बेहतरीन video editing software मिलेगा जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की video editing कर सकते हैं। इसमे इतने features होते हैं की अगर आप इसे पूरी तरह सीखने की कोशिश करें तो आपको महीनो लग सकते हैं। आप इस software से कभी बोर नहीं होंगे।
Disadvantage: इस software को इस्तेमाल करने के लिए आपके computer system specifications high होने चाहिए वरना आपका PC hang होगा और रुक रुक कर चलेगा।
2.) Hitfilm Express
अगर आप समय बचाने वाले video editor की तलाश मे हैं तो यह एक अच्छी पसंद हो सकती है। इसके drag और drop feature इसे इस्तेमाल करने मे आसान बनाते हैं। इसका basic plan 10$ से शुरू होता है जो बाकी video editors के मुक़ाबले काफी सस्ता है। इसमे आप 2D, 3D आदि effects के साथ साथ audio और extra layers भी दाल सकते हैं।
3.) Filmora
अगर आप अपने PC के लिए एक light weight video editing software ढूंढ रहें हैं तो Filmora से बेहतर विकल्प आपको शायद ही मिले। इसमे मौजूद intros और templates इसकी प्रसिद्धि का कारण हैं। इसके साथ आपको कई तरह के sound effects भी मिल जाते हैं जिसको आप सीधे अपनी video मे डाल सकते हैं।
4.) Windows Movie Maker
अगर आप लोगों के पास Windows operating system है और आप बिलकुल basic video editing करना चाहते हैं तो WMM आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प मे से एक है। यह size मे काफी छोटा होता है इसलिए इसे download और install करना बेहद आसान है। इसकी मदद से आप विडियो मे तरह तरह के effects और text add कर सकते हैं।
5.) Apple iMovie Maker
WMM की ही तरह Apple iMovie maker भी एक साधारण सा विडियो editing software है जो आपको Mac Operating System के साथ पहले से installed मिलता है। आप इसकी मदद से मामूली विडियो editing कर सकते हैं जैसे:
- Videos मे text डालना,
- Photos मिला कर slideshow बनाना,
- Background music डालना,
- अलग अलग तरह के filters लगाना आदि।
इसके अलावा भी कई बातें हैं जिनका आपको videos बनाते वक़्त ध्यान रखना चाहिए जैसे:
- Lights (रोशनी): अगर आप अच्छी रोशनी मे videos बनाते हैं तो video edit करना आपके लिए न सिर्फ आसान हो जाएगा बल्कि आपको professional softwares खरीदने के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
- Audio Quality: Videos बनाते वक़्त इस बात का ध्यान रखें की आप audio को clearly capture कर रहे हैं। ऐसा करने से आपको आगे चल कर audio editing softwares खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
- Background: कोशिश करें की video की background मे बस वही हो जो आप दिखाना चाहते हैं।